आज लोकसभा में एक महत्वपूर्ण बिल पास हो गया. लोकसभा में एक महत्वपूर्ण बिल पर वोटिंग हुई. ये बिल ओबीसी आरक्षण से जुड़ा हुआ है, राज्यों की संवैधानिक शक्ति से जुड़ा हुआ है, OBC लिस्ट में आने वाली जातियों से जुड़ा हुआ है. आज इस बिल की डिटेल आपके साथ शेयर करेंगे, ताकि आपको पता चल सके कि मोदी सरकार ने ओबीसी आरक्षण को लेकर क्या बड़ा फैसला किया है. लोकसभा में केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्ष की नारेबाजी के बीच OBC आरक्षण से जुड़े अहम बिल पर चर्चा शुरू हुई. 127 वें संविंधान संशोधन बिल का सभी पार्टियों ने समर्थन किया लेकिन अपने-अपने अंदाज में. देखिए.
The Lok Sabha has passed the Constitution (One Hundred and Twenty Seventh Amendment) Bill, 2021. The bill seeks to for restore the power to make their own OBC lists to the states and union territories. The bill was passed with 385 Ayes and zero Noes. Watch the video.