मॉनसून की एंट्री के साथ ही देश के तमाम हिस्सों में हाहाकार मच गया है. भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने उत्तराखंड में रेड अलर्ट और हिमाचल प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. हिमाचल के मंडी में बादल फटने की दिल दहलाने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. चंबा के विद्यार्थियों की एक बस और काफी वाहन फंस गए हैं.
With the entry of monsoon, there has been a hue and cry in all parts of the country. In view of the heavy rains, the Meteorological Department has issued a red alert in Uttarakhand and an orange alert for Himachal Pradesh.