उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर और पंजाब में इस साल मतदान होने हैं. इन 5 प्रमुख राज्यों में चुनाव से पहले हम आपके लिए लेकर आए हैं देश का मिजाज. हम इंडिया टुडे-सी वोटर सर्वे के आधार पर आपको बताएंगे 'मूड ऑफ द नेशन'. इस कार्यक्रम में हम आपको बताएंगे आम जनता प्रमुख राजनीतिक दलों और नेताओं के बारे में क्या राय रखती है. हम बताएंगे कि आम जनता योगी सरकार के कामकाज से कितना खुश है? हम आपको बताएंगे कि अगर आज चुनाव हो जाते हैं तो किसकी बनेगी सरकार. देखें चुनाव से जुड़े अनेक मुद्दों पर क्या है देश का मिजाज.
Ahead of the major elections, India Today’s biannual countrywide survey, ‘Mood of the Nation’, aims to gauge what Indians think and feel about key political parties and players and the most important issues concerning the Watch the video for more information.