आजतक द्वारा किये एक सर्वे में देश की जनता ने कई मुद्दों पर अपनी राय रखी. सर्वे का नाम है 'मूड ऑफ द नेशन' या 'देश का मिजाज'. 19 राज्यों के लगभग 200 विधानसभा क्षेत्रों में हुए इस सर्वे में 12 हजार से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया. सर्वे के दौरान कुछ सवाल जुड़े थे लव जिहाद और जबरन धर्म परिवर्तन के मामले से. देखें क्या थे सर्वे के सवाल और क्या राय रही देश की उन सवालों पर.
AajTak held a survey in which more than 12 thousand people from 10 different states participated. The name of the survey is 'Mood Of The Nation' and it was done in January 2021. Several questions were asked on various topics in the survey, one of which was Love Jihad matter. Know how the public responded.