आजतक ने अपने सर्वे 'देश का मिजाज'/ 'मूड ऑफ द नेशन' के जरिये जनता का मन टटोला. 19 राज्यों में हुए इस सर्वे में 194 विधानसभा क्षेत्रों के 12 हजार से भी ज्यादा लोगों ने भाग लिया और किसान आंदोलन, कोरोना टीकाकरण से लेकर लव जिहाद तक, कई ज्वलंत मुद्दों पर अपनी राय रखी. सर्वे के तहत ये भी जानने का प्रयास किया गया कि अगर आज चुनाव हो जायें तो किसकी होगी जीत. कितनी सीटें मिलेंगी बीजेपी और कांग्रेस को. देखें
Through its annual survey 'Mood Of The Nation' AajTak tried to dig out the mood of the public. In the survey, more than 12 thousand people participated and gave their opinion on various hot topics. They told that if elections are held today, how many seats will BJP and Congress get. Watch