कथावाचक मुरारी बापू ने आजतक से खास बातचीत में कई मुद्दों पर अपनी राय रखी. सावन के महीने में मोरारी बापू देश के सभी 12 ज्योतिर्लिंगों की यात्रा पर निकले हैं. उन्होंने शिष्यों और श्रद्धालुओं के लिए विशेष रामकथा का आयोजन भी किया. ऐसे में उनकी यात्रा कैसी रही और उसमें क्या खास रहा? जानें कथावाचक मुरारी बापू से.
In the month of Sawan, Morari Bapu has set out on a pilgrimage to all the 12 Jyotirlingas of the country. He organized a special Ramkatha for the disciples and devotees. So how was his journey and what was special about it? Know from the narrator Murari Bapu.