बिहार में 4 दिन में तीसरा पुल गिर गया है. मोतिहारी में 2 करोड़ की लागत से बन रहा 50 फीट का पुल ताश के पत्तों की तरह बिखर गया. इससे पहले अररिया और सीवान में भी पुल गिरने की घटनाएं हो चुकी हैं. सीवान में 22 जून को और अररिया में 19 जून को पुल गिर चुका है.