प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में अपने संबोधन में कहा कि उनकी सरकार ने पिछले 5 सालों में 12 करोड़ से अधिक घरों में नल से जल पहुंचाने का काम किया है. उन्होंने कुछ नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि जहां कुछ लोगों का फोकस जकुजी और स्टाइलिश शावर पर है, वहीं उनकी सरकार का ध्यान हर घर तक जल पहुंचाने पर है. मोदी ने यह भी कहा कि जो लोग गरीबों की झोपड़ियों में फोटो सेशन कराते हैं, उन्हें संसद में गरीबों की बात बोरिंग लगती है.