scorecardresearch
 
Advertisement

Mount Kailash: सबसे ऊंचा नहीं फिर भी क्यों अजेय है कैलाश, बड़े-बड़े पर्वतारोहियों ने भी मानी हार

Mount Kailash: सबसे ऊंचा नहीं फिर भी क्यों अजेय है कैलाश, बड़े-बड़े पर्वतारोहियों ने भी मानी हार

हिंदू धर्म में कैलाश पर्वत की बहुत मान्यता है. लेकिन आपको ये जानकार हैरानी होगी कि हिंदू धर्म के अलावा, जैन, बौद्ध व दुनिया भर में कई और धर्म के लोग कैलाश को पवित्र मानते हैं और इसकी पूजा करते हैं. हिंदू धर्म और धार्मिक किताबों की मानें तो कैलाश पर्वत साक्षात भगवान शिव और माता पार्वती का घर हुआ करता था. ऐसी मान्यता है कि आज भी भगवान शिव और उनका परिवार वहां वास करता है. लेकिन इसका कोई पुख्ता सबूत आज तक नहीं मिल सका क्योंकि कोई वहां पहुंचने में सफल हो ही नहीं पाया है. बड़े-बड़े पर्वतारोहियों ने कोशिश तो की लेकिन उन्हें अंत में हार ही माननी पड़ी. कैलाश पर्वत दुनिया का सबसे ऊंचा पर्वत नहीं है लेकिन फिर क्यों आज तक ये अजेय है? देखें अद्भुत, अविश्वनीय, अकल्पनीय.

Advertisement
Advertisement