अलग-अलग प्रजाति के beautiful flowers और plants को देखने के शौकीन और Natural beauty को चाहने वाले लोगों के लिए एक Good News है. Rashtrapati Bhawan में बने 'Mughal Garden' को 13 फरवरी से आम लोगों के लिए फिर से open कर दिया गया है. इसकी जानकारी खुद President के डिप्टी प्रेस सेक्रेटरी ‘कीर्ति तिवारी’ ने दी. इस साल 'Covid-19' को देखते हुए 'Mughal Garden' के नियमों में बदलाव किया गया है.