दुनिया के 13वें और Asia के सबसे अमीर Businessman Mukesh Ambani जल्द ही Green Energy Sector में अपना फोकस बढ़ाना चाहते हैं. उनकी कंपनी Reliance Industry Limited ने चीन की China Blue Star Group के REC Solar Holdings AAS को खरीदने की घोषणा की है. RIL की सहायक कंपनी Reliance New Energy Solar Ltd, REC की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी. इससे पहले RIL के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जून में अगले 3 साल के दौरान Clean Energy में 75,000 करोड़ रुपये के Investment की जानकारी दी थी. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.