scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi Security Breach: 'कांग्रेस कुर्सियां गिना रही थी और देश इनकी करतूतें गिन रहा था', बोले Mukhtar Abbas Naqvi

PM Modi Security Breach: 'कांग्रेस कुर्सियां गिना रही थी और देश इनकी करतूतें गिन रहा था', बोले Mukhtar Abbas Naqvi

प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में जो सेंध लगी उसे लेकर पूरे देश में गुस्सा है. हालांकि विपक्ष लगातार अपनी सफाई देने में लगा हुआ है. विपक्ष ने कई तरीके की बातें भी कही और ये भी बताया कि कैसे पीएम मोदी की सुरक्षा में जो चूक हुई उससे कांग्रेस का कोई लेना-देना नहीं है लेकिन हाल ही आजतक के स्टिंग ऑपरेशन में जो सामने आया वो चौंकाने वाला था. इस स्टिंग ऑपरेशन में पुलिस अधिकारी ने काफी ऐसी बातें बताई जिसके बाद शक और गहरा गया है. इस पर जब आजतक ने बीजेपी के द‍िग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से की एक्सक्लूस‍िव बातचीत.

What came out in Aaj Tak's sting operation over PM Modi's Security Breach was shocking. In this sting operation, the police officer told many such things, after which the suspicion has deepened. On this, Now AajTak spoke to Mukhtar Abbas Naqvi. Watch Video to Know what he said.

Advertisement
Advertisement