scorecardresearch
 
Advertisement

BSF की बढ़ी शक्ति पर मुख्तार अब्बास नकवी ने विरोधियों को दिया करारा जवाब, देखें क्या कहा

BSF की बढ़ी शक्ति पर मुख्तार अब्बास नकवी ने विरोधियों को दिया करारा जवाब, देखें क्या कहा

पंजाब और केंद्र सरकार के बीच बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र में बढ़ोत्तरी को लेकर विवाद छिड़ गया है. केंद्र सरकार ने बीएसएफ के अधिकार का दायरा इंटरनेशनल बॉर्डर के 50 किलोमीटर अंदर तक के इलाके में कर दिया है. पंजाब में पहले ये अधिकार सिर्फ 15 किलोमीटर था. अब बीएसएफ के जवान बॉर्डर से 50 किलोमीटर दायरे में संदिग्ध से पूछताछ कर सकते हैं, उन्हें गिरफ्तार कर सकते हैं, सामान जब्त कर सकते हैं. पंजाब सरकार को बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र बढ़ाया जाना सही नहीं लग रहा. इस बारे में बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आजतक से एक्सक्लूसिव बात की और विरोधियों को करारा जवाब दिया. देखें क्या कहा नकवी ने.

The central government has extended the authority of BSF to 50 km inside the International Border in Punjab. Earlier it was only 15 km. The Punjab government does not agree with the center's decision to increase the jurisdiction of BSF. Union Minister Mukhtar Abbas Naqvi talked to Aaj Tak about this matter and gave a reply to the opposition. Watch what Naqvi said.

Advertisement
Advertisement