देश के पूर्व रक्षा मंत्री, तीन बार यूपी के मुख्यमंत्री, 7 बार के सांसद और समाजवादी पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव का 82 साल की उम्र में आज सुबह निधन हो गया. नेता जी के निधन पर देश शोक में डूबा है. वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रताप वैदिक ने आजतक से बात की और मुलायम सिंह के साथ अपने किस्सों को साझा किया. देखें ये वीडियो.
Mulayam Singh Yadav passed away this morning at the age of 82. The country is mourning on the death of Netaji. Senior journalist Ved Pratap Vaidik spoke to Aaj Tak and shared his anecdotes with Mulayam Singh. Watch this video.