scorecardresearch
 
Advertisement

अंबानी का सुरक्षा कवच, जान‍िए क‍ितनी लेयर में होते हैं क‍ितने जवान और क‍ितना खर्च

अंबानी का सुरक्षा कवच, जान‍िए क‍ितनी लेयर में होते हैं क‍ितने जवान और क‍ितना खर्च

देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास स्कॉर्प‍ियो में व‍िस्फोटक मिलने से हड़कंप मच गया है. इस मामले को सुलझाने में मुंबई पुल‍िस और कई एजेंस‍ियां लगी हुई हैं. हालांक‍ि, सुरक्षा के मद्देनजर सरकार की ओर से मुकेश अंबानी को जेड प्लस सुरक्षा दी गई है. इसके अलावा, प्राइवेट गार्ड्स भी उनकी सुरक्षा में शाम‍िल होते हैं. इस वीडियो में आपको बताते हैं कि अंबानी की सुरक्षा घेरे में कितने जवान तैनात रहते हैं और उनकी सुरक्षा में कितना खर्च आता है.

On Thursday, Mumbai Police recovered 20 gelatin sticks from a Scorpio car found parked outside Mukesh Ambani's home Antilia. A threatening letter addressed to Mukesh Ambani and his wife Nita Ambani was also recovered from the Scorpio. In this video, we will tell you how many soldiers are deployed in Ambani's Z Plus security and how much it costs for his security.

Advertisement
Advertisement