scorecardresearch
 
Advertisement

आर्थर जेल में नर्वस दिखे Aryan Khan, देखें अरबाज मर्चेंट के करीबी ने शाहरुख के बेटे के बारे में और क्या बताया

आर्थर जेल में नर्वस दिखे Aryan Khan, देखें अरबाज मर्चेंट के करीबी ने शाहरुख के बेटे के बारे में और क्या बताया

मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को अब न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. आर्यन अब तक एनसीबी के दफ्तर में अपनी रातें गुजर रहे थे लेकिन गुरुवार की रात उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. चूंकि फैसला शाम 7 बजे के बाद आया, और तब तक जेल एक दरवाजे बंद हो जाते हैं इसलिए रात में उन्हें एनसीबी के ऑफिस में ही रखा गया. शुक्रवार को सुबह आर्यन और सभी आरोपियों को आर्थर रोड जेल ले आया गया. अरबाज मर्चेंट के करीबी ने आजतक से बात करते हुए बताया कि फैसला सुन कर आर्यन काफी नर्वस हो गए थे. देखें और क्या बोले अरबाज के करीबी.

Shah Rukh Khan's son Aryan Khan has been sent to judicial custody in the Mumbai cruise drugs case. Aryan was in the NCB office till now but was sentenced to judicial custody on Thursday night. Aryan and all the accused were brought to Arthur Road Jail on Friday morning. Arbaaz Merchant's close friend told Aaj Tak that Aryan was quite nervous after hearing the verdict.

Advertisement
Advertisement