खचाखच भरे एक जहाज में कई अलग अलग ग्रुप थे, कोई समंदर घूमने निकला था तो कोई टीवी चैनल की पार्टी में शामिल हो रहा था तो कोई डांस और म्यूजिक के साथ मस्ती के सफर पर था. लेकिन जहाज पर सवार करीब 1800 सौ लोगों की इस भीड़ में दो ग्रुप खास थे. पहला ग्रुप जो मुंबई की धरती से दूर समंदर इस जहाज पर सिर्फ नशे के लिए जुटा था, इसमें सारे हाईप्रोफाइल लोग शामिल थे और दूसरा ग्रुप जिसे इस नशीली पार्टी की पहले से भनक लग गई थी और ये लोग लगातार पहले ग्रुप पर निगाह रखे हुए थे. ये थी NCB की टीम. समझें कैसे NCB ने दिया रेड को अंजाम.
There were many different groups in a packed ship, that was out in the sea. Some were there to attend a TV channel party and some were on a fun journey with dance and music. Some were there who had gathered on this ship only for drugs and this group included all the high-profile people. NCB was there to keep an eye on this first group. Understand how NCB executed the raid.