scorecardresearch
 
Advertisement

NCP नेता नवाब मलिक ने Aryan Khan की गिरफ्तारी को बताया BJP का बदला

NCP नेता नवाब मलिक ने Aryan Khan की गिरफ्तारी को बताया BJP का बदला

मुंबई के ड्रग्स केस पर कल सियासी बवाल शुरू हो गया. एनसीपी ने आरोप लगाया है कि शाहरुख खान से बदला लेने के लिए बीजेपी ने उनके बेटे आर्यन को निशाना बनाया. एनसीबी ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है. महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने आरोप लगाया है कि ड्रग्स केस में आर्यन खान की गिरफ्तारी आर्यन के पिता फिल्म स्टार शाहरुख खान को टारगेट करने के लिए की गई है. प्रेस कांफ्रेंस में नवाब मलिक ने बीजेपी के कथित कार्यकर्ता मनीष भानुशाली और केपी गोसावी की तस्वीरें दिखाईं. केपी गोसावी की आर्यन के साथ सेल्फी वायरल हो रही है. नवाब मलिक ने सवाल किया कि केपी गोसावी और मनीष भानुशाली का एनसीबी से क्या रिश्ता है?

The politics have started yesterday over the Mumbai cruise drugs case. Maharashtra Cabinet minister and NCP leader, Nawab Malik has alleged that Aryan Khan's arrest in the drugs case has been done to target his father, film star Shahrukh Khan. He presented some proofs too. On the other hand, NCB has called the allegations baseless. Watch this report.

Advertisement
Advertisement