scorecardresearch
 
Advertisement

Aryan Khan-Ananya Pandey वाट्सऐप चैट: 'जुगाड़' शब्द पर अटक गयी NCB की सुई

Aryan Khan-Ananya Pandey वाट्सऐप चैट: 'जुगाड़' शब्द पर अटक गयी NCB की सुई

आर्यन और अनन्या की चैट अब 'जुगाड़' पर अटक गई है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की सूई इसी शब्द पर रूकी है. दो दिन में अनन्या पांडे से 6 घंटे की पूछताछ के बाद भी जुगाड़ पर ही सवाल-दर-सवाल हो रहे हैं. एनसीबी को आर्यन के फोन में अनन्या से चैट की डिटेल मिली जिसमें जुगाड़ पर बातचीत देख एनसीबी का सिग्नल ऑन हो गया. सूत्रों के मुताबिक इस चैट में आर्यन कहता है कि क्या जुगाड़ हो जाएगा. इसके जवाब में अनन्या कहती है कि मैं अरेंज कर दूंगी. सूत्रों के मुताबिक एनसीबी ने कल फिर अनन्या पांडे को इसी जुगाड़ पर घेरा. एनसीबी ने सीधे-सीधे अनन्या से पूछा किस चीज के जुगाड़ की बात हो रही थी. क्या ड्रग्स पर बात हो रही थी? अनन्या ने ड्रग्स की बात को नकार दिया. देखें ये रिपोर्ट.

Aryan and Ananya's chat is now stuck on the word 'Jugaad' which was found in messages exchanged between them. Even after 6 hours of interrogation of Ananya Pandey in two days, NCB is questioning 'Jugaad'. According to sources, NCB again surrounded Ananya Pandey on the same jugaad yesterday. NCB directly asked Ananya, if she was talking about drugs? Watch this report.

Advertisement
Advertisement