क्रूज ड्रग्स केस में सक्रिय NCB के जोनल हेड समीर वानखेड़े अपने ही विभाग में घिर गए हैं. अब NCB समीर वानखेड़े के खिलाफ आंतरिक जांच कर रही है. NCB के उप महानिदेशक ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा- अभी जैसे जैसे जांच आगे बढ़ेगी उसकी जानकारी दी जाएगी. सिंह ने समीर वानखेड़े के इस्तीफे के कयासों को खारिज कर दिया. समीर वानखेड़े ने सेशंस कोर्ट में कहा- मुझे टारगेट किया जा रहा है, इमेज खराब करने की कोशिश हो रही है. मीडिया के सवालों पर समीर वानखेड़े खामोश रहे. उधर NCB ने भी आरोप लगाया है कि ड्रग्स केस में जांच को भटकाने की कोशिश हो रही है, धमकी दी जा रही और दबाव डाला जा रहा है. देखें वीडियो.