scorecardresearch
 
Advertisement

Mumbai Cruise Raid: अंडरकवर थे NCB के अधिकारी, कैसे की क्रूज पर छापेमारी? देखें

Mumbai Cruise Raid: अंडरकवर थे NCB के अधिकारी, कैसे की क्रूज पर छापेमारी? देखें

मुंबई में NCB ने ड्रग्स के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन किया गया है. समंदर के बीच क्रूज पर हो रही हाई प्रोफाइल पार्टी पर छापेमारी हुई जिसमें शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान पकड़ा गया है. NCB शाहरुख के बेटे आर्यन खान को मुंबई ले कर आयी और उसके बाद से ही उससे पूछताछ हो रही है. NCB ने आर्यन खान का मोबाइल फोन जब्त किया है और उसके चैट्स खंगाले जा रहे हैं. क्रूज पर छापेमारी के दौरान NCB ने भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद की. आर्यन खान और 2 लड़कियों समेत 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है. हिरासत में लिए गए लोगों में अरबाज मर्चेंट और विक्रांत नाम के दो शख्स भी शामिल है. देखें ये रिपोर्ट.

NCB has conducted the biggest operation against drugs in Mumbai to date. A raid was conducted on the high-profile party being held on a cruise in the middle of the sea, in which Shahrukh Khan's son Aryan Khan has been caught. Along with him, 8 other people have also been caught. The NCB officers were on the cruise undercover. Know how they carried out the raid.

Advertisement
Advertisement