भारतीय रेलवे को मुंबई-हावड़ा मेल में धमाके की धमकी मिली है. धमकी के बाद सरकारी एजेंसियां सतर्क हो गईं और पूरी ट्रेन में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया. यह धमकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर दी गई थी, जिसमें बताया गया कि ट्रेन के नासिक से आगे बढ़ने पर धमाका किया जाएगा. सोशल मीडिया पोस्ट में महाराष्ट्र पुलिस के लिए अपशब्दों का उल्लेख किया गया है.