मुंबई दरिंदगी की पीड़िता की मौत हो गई. मुंबई के साकीनाका में 32 साल की महिला से रेप के बाद दरिंदे ने महिला के प्राइवेट पार्ट में रॉड से हमला कर दिया था. बेहद गंभीर हालत में महिला को अस्पताल में भर्ती किया गया था. आज उसकी मौत हो गई. साकीनाका की ये बर्बर घटना दिल्ली में 2012 के 'निर्भया' कांड की याद दिलाती है. मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने भी घटनास्थल का दौरा किया और पीड़ित की हालत की जानकारी ली थी. पूरे घटना की दिल दहला देने वाली सीसीटीवी फुटेज भी सामने आयी है. देखें पूरी रिपोर्ट.
The victim of the Mumbai rape case has died. The culprits attacked the woman with a rod in her private part after raping her. The 32-year-old woman was admitted to the hospital in a very serious condition. This barbaric incident took place in Sakinaka. Mumbai Mayor Kishori Pednekar visited the spot and enquired about the condition of the victim. Watch the full report.