यूपी में चुनाव है तो सबके अपने-अपने दांव हैं, अपने अपने ताव हैं और हां अपने अपने तनाव हैं. कृषि कानूनों की वापसी पर किसानों सरकार को झुका लिया तो किसानों के कंधे पर कुछ नेता सवार होने की कोशिश करने लगे. उनमें से ही एक हैं असदुद्दीन ओवैसी. यूपी चुनावों में उम्मीदवार उतार रहे ओवैसी ने कृषि कानूनों पर किसानों की कामयाबी के बाद CAA और NRC पर सरकार विरोधी सुर आलापा है. इस बीच किसानों को मुनव्वर राणा का साथ मिला है. केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार को पानी पी-पीकर कोसने वाले मुनव्वर राणा ने एक बार फिर तीखा बयान दिया है.
The farmers' movement is going on and now an attempt is being made to make this movement of farmers as politics, meanwhile the politics of polarization is also raising its head. And on the other hand the opposition has also opened a front against CAA and NRC after taking the opportunity. The political mercury has increased due to the statements of Owaisi and Munavwar Rana. BJP leader Shahnawaz Hussain said that Owaisi should not create any kind of confusion among the people. What was the reaction of farmer leader Rakesh Tikait on this statement of Owaisi, let's see the video