scorecardresearch
 
Advertisement

मशहूर शायर मुनव्वर राणा का विवादित बयान, फ्रांस में हमले को सही ठहराया

मशहूर शायर मुनव्वर राणा का विवादित बयान, फ्रांस में हमले को सही ठहराया

फ्रांस में आतंकी हमले पर विवादित बयान देकर मशहूर शायर मुनव्वर राणा घिर गए. राणा ने बेगुनाहों का कत्ल करने वाले का बचाव किया है. मुनव्वर राणा ने कहा कि किसी की हत्या करना गलता है. लेकिन यही फ्रांस, अमेरिका है जिसने इराक और अफगानिस्तान में अस्पतालों पर बमबारी की. मरीजों को मारा, स्कूलों में बच्चों को मारा. मुस्लमानों को चिढ़ाने के लिए प्रोफेट मोहम्मद का कार्टून क्यों बनाएंगे.

Anger languished over France President Emmanuel Macron over comment on Prophet Muhammad. Tensions between Muslim countries and France grow over cartoons of the Prophet Muhammad. In India, at many place protests happened against the French president. Now, Indian Poet Munawwar Rana justified France attacks. Listen in.

Advertisement
Advertisement