scorecardresearch
 
Advertisement

UP Police ने निकाली दावे की हवा, Munawwar Rana के बेटे से ही सुनिए 'हमले' की कहानी

UP Police ने निकाली दावे की हवा, Munawwar Rana के बेटे से ही सुनिए 'हमले' की कहानी

पुलिस की मानें तो मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज के खिलाफ रायबरेली में एक एफआईआर दर्ज हुई है. तबरेज की तरफ से भी एक एफआईआर दर्ज कराई गई है. पुलिस इन्हीं मामलों की तफ्तीश में मुनव्वर राणा के घर पहुंची थी. पुलिस को ये भी लग रहा है कि तबरेज ने खुद पर हमले की झूठी कहानी बनाई है. पुलिस का मानना है कि सिर्फ फंसाने के लिए तबरेज ने ये कहानी बनाई है. हालांकि तबरेज का कहना है कि उनके ऊपर उस वक्त हमला हुआ जब वो पेट्रोल पंप पर गाड़ी में पेट्रोल भरवा रहे थे. देखें क्या बोले तबरेज.

A day after the Uttar Pradesh police raided the house of Urdu poet Munawwar Rana in Lucknow, the cops have informed that his son Tabrez had staged an attack on himself to frame his uncles in a land dispute case. In this video, watch what Munawwar Rana's son said about the attack.

Advertisement
Advertisement