scorecardresearch
 
Advertisement

Mundka Fire: मुंडका अग्निकांड में इमारत का मालिक गिरफ्तार, हादसे के बाद से फरार था मनीष

Mundka Fire: मुंडका अग्निकांड में इमारत का मालिक गिरफ्तार, हादसे के बाद से फरार था मनीष

Mundka Fire: दिल्ली अग्निकांड में 27 लोगों की जान चली गई, जबकि 19 लोग अभी भी लापता हैं. अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, आग की सूचना शाम चार बजकर 45 मिनट पर मिली थी. इसके बाद दमकल की 30 गाड़ियां मौके पर भेजी गई थीं. इसके बाद गिरफ्तारियां भी की गईं. दिल्ली अग्निकांड में बिल्डिंग के मालिक को दिल्ली पुलिस ने दबोच लिया है. हरियाणा के हनुमान मंदिर में मनीष लाकरा छिपा हुआ था. मनीष यहां से हरिद्वार भागने की फिराक में था. जिससे पहले ही पुलिस ने इसे पकड़ लिया. देखें वीडियो.

Mundka Fire: Delhi Police arrest building owner absconding after blaze that killed 27. Manish Lakra is the owner of the building in Mundka which caught fire on Saturday, May 14. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement