scorecardresearch
 
Advertisement

Muradnagar हादसे पर फूटा गुस्सा, कार्रवाई और मुआवजे पर उठे सवाल

Muradnagar हादसे पर फूटा गुस्सा, कार्रवाई और मुआवजे पर उठे सवाल

गाजियाबाद के मुरादनगर में 3 जनवरी को श्मशान घाट की छत गिरने से 25 लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे में मरने वालों के परिजनों ने गाजियाबाद को मेरठ से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) 58 पर शव रखकर जाम लगा दिया. बता दें कि एक बुजुर्ग की अंत्येष्टि करने परिजन, रिश्तेदार और अन्य लोग मुरादनगर के श्मशान घाट पहुंचे थे. इसी दौरान बारिश होने लगी. बारिश से बचने के लिए लोग शेड की ओर भागे. इसी दौरान शेड की छत ढह गई. इस हादसे में अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई लोग घायल हो गए. यूपी सरकार ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान कर दिया था. सीएम योगी ने पीड़ितों को तत्काल राहत पहुंचाने और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे.

At least 25 people were killed when the roof of a shelter at a cremation ground in Uttar Pradesh’s Muradnagar collapsed on Sunday. CM Yogi Adityanath announced Rs 2 lakh as financial relief for the families of each man killed. The family members of the deceased has expressed their anger on the following accident and have blocked Delhi-Meerut highway.

Advertisement
Advertisement