दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर एक शख्स की नृशंस हत्या से सनसनी फैली है. जिस बर्बरता से हत्या हुई है वो दिल दहलाने वाला है. हरियाणा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है लेकिन आंदोलन स्थली पर इस वारदात से सवाल उठ रहे हैं. ये वही जगह है जहां से किसान कृषि कानूनों के खिलाफ सरकार से लंबी जंग को आगे बढ़ा रहे हैं. किसानों के संघर्ष का प्रतीक बन चुके इसी सिंघु बॉर्डर पर एक जघन्य अपराध को अंजाम दिया गया. एक शख्स की आंदोलन की इसी जमीं पर बड़ी निर्दयता से हत्या कर दी गई.
A man was allegedly murdered by the Nihang Sikhs at the Singhu border outside Delhi on Friday. His body, with a severed wrist, was found hanging from a barricade near the main stage of protesting farmers around 5 am.