जम्मू-कश्मीर में आए दिन नेताओं की हत्याएं हो रही हैं. जो घाटी में शांति भंग करने का भी काम कर रही हैं. 29 अक्टूबर की रात जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के काजीगुंड में तीन बीजेपी नेताओं को आतंकियों ने मार दिया. पुलिस ने अनंतनाग के अछबल इलाके से एक कार बरामद की और पुलिस का शक है कि इस कार का इस्तेमाल नेताओं की हत्या में हुआ है. इन घटनाओं को देखने से लगता है जैसे ये सब सोची समझी साजिश भी हो सकती है. इस बारे में इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस विजय कुमार का क्या कहना है, देखें वीडियो.
Leaders are being murdered in Jammu and Kashmir. Terrorists killed three BJP leaders in Qazigund of Kulgam in Jammu and Kashmir on the night of 29 October. Police recovered a car from the Achabal area of Anantnag and police suspect that this car has been used in the killing of leaders. Looking at these events, it seems as if all this can be a well thought out conspiracy. Watch the video of what Inspector General Vijay Kumar has to say about this.