मुर्शिदाबाद हिंसा के 6 आरोपियों को ओडिशा के झारसुगुड़ा से गिरफ्तार किया गया. बंगाल STF और SIT ने पाया कि ये लोग 11-12 अप्रैल की हिंसा और आगजनी के बाद झारसुगुड़ा में मजदूर बनकर छिपे थे. टावर डंपिंग और CCTV से इनकी पहचान हुई. जाफराबाद गांव में हुई पिता-पुत्र (हरगोविंद दास, चंदन दास) की हत्या में इनकी संलिप्तता की जांच जारी है.