देश में इन दिनों रामलीलाओं का मंचन हो रहा है. यूपी में एक रामलीला सबसे अलग है. यहां मंच पर सलमान ख़ान और साहिल ख़ान को देखा जा सकता है तो पर्दे के पीछे साबिर ख़ान को. गांव के ये मुस्लिम 52 साल पुरानी उस परम्परा को निभाते नज़र आएंगे जिसमें रामलीला में मुस्लिम ही सभी मुख्य रोल करते हैं.