गाजियाबाद में बुजुर्ग की पिटाई वाले मामले में अब एक स्थानीय नेता का कनेक्शन सामने आया है. गाजियाबाद पुलिस ने इस मामले में उम्मेद पहलवान नाम के स्थानीय नेता पर भी केस दर्ज किया है. एफआईआर के मुताबिक उम्मेद पहलवान ने सोशल मीडिया में वीडियो डालकर अनावश्यक सामाजिक नफरत फैलाने की कोशिश की. इस बीच इस मामले में 2 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इंतजार और बोना नाम के 2 और आरोपियों को गाजियाबाद पुलिस ने कल गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक इंतजार ही पूरे केस का मास्टरमाइंड है.
Now a connection of a local leader has come in the case of beating the elderly in Ghaziabad. Ghaziabad Police has registered a case against a local leader named Umaid Pehalwan in this case. According to the FIR, Umaid tried to spread unnecessary social hatred by posting videos on social media. 2 people have been arrested in this case. Watch the full report.