मैदानी इलाकों की भीषण गरमी से त्रस्त लोग पहाड़ों का रुख कर रहे हैं. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पर्यटन स्थल सैलानियों से अटे पड़े हैं. लेकिन सैलानी यहां अपनी मनमानी पर उतारू हैं, ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल और ना ही मास्क का. उत्तराखंड में नैनीताल और मसूरी में सैलानियों का जमघट है. इस बीच मसूरी के केंपिटी फॉल की एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें सैकड़ों लोग झरने में नहाते दिख रहे थे. अब मसूरी प्रशासन की नींद टूटी तो केंपिटी फॉल के लिए नई गाइडलाइन बना दी गई है. अभी तो उत्तराखंड सरकार सैलानियों को ही नहीं संभाल पा रही है, ऊपर से कांवड़ यात्रा को भी हरी झंडी देने की तैयारी में है. देखें Video.
Despite several warnings by health experts and the government about the possible third wave of COVID-19, several shocking visuals have surfaced where people were seen flouting COVID norms. This, despite the second wave of the pandemic having infected and killed a record number of people. Union Health Ministry raised serious concerns after Mussoorie's Kempty falls video that showed hundreds of people flouting COVID norms, went viral.