मुजफ्फरनगर में आज किसान महापंचायत का आयोजन किया गया है. देशभर के 300 से ज्यादा किसान संगठन इस महापंचायत में हिस्सा ले रहे हैं. हजारों की संख्या में भीड़ जुट गई है. ये महापंचायत जीआईसी ग्राउंड में हो रही है. बीकेयू नेता राकेश टिकैत किसान आंदोलन के प्रमुख चेहरों में से एक हैं. और करीब 10 महीनों बाद राकेश टिकैत मुजफ्फरनगर जाने वाले हैं. वो मुजफ्फरनगर के हीं रहने वाले हैं. टिकैत मुजफ्फरनगर के लिए निकल पड़े हैं. लेकिन उनका कहना है कि वो यहां की जमीन पर कदम नहीं रखेंगे. देखें आज तक संवाददाता कुमार कुणाल की ये रिपोर्ट.