मुजफ्फरनगर में आज किसान महापंचायत का भव्य आयोजन किया गया है. जिसे लेकर यूपी पुलिस भी अलर्ट पर है. महापंचायत के आगाज से जीआईसी ग्राउंड भर चुका है. किसानों का सैलाब उमड़ पड़ा है. तो किसानों के लिए लंगर की भी व्यवस्था की गई है. पुरियां, आलु की सब्जी के कई भंडारे ग्राउंड के बाहर लगे हुए हैं. जहां किसान नाश्ता कर रहे हैं. ये किसान नए कृषि कानूनों को रद्द करवाने की मांग को लेकर जुटे हुए हैं. भारी संख्या में महिलाएं भी इस महापंचायत में शमिल हुई हैं. देखें आज तक संवाददाता समर्थ श्रीवास्तव की ये खास रिपोर्ट.