यूपी के मुजफ्फरनगर में मंगलवार रात को दर्दनाक हादसा हुआ. हाइवे पर एक बारात में उस वक्त मातम पसर गया जब एक अनियंत्रित कार ने कई बारातियों को रौंद दिया. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि 12 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. हादसा उस वक्त हुआ जब दुल्हन कार के सनरूफ पर डांस कर रही थी. इस हादसे के बाद शादी समारोह में कोहराम मच गया. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Wedding processions and dancing brides have become a staple of the Indian wedding culture. But for one bride, the joyous moment of reaching the wedding venue grooving in style turned into one of shock and sorrow as a speeding car crushed several people in her wedding party. Watch the video for more information.