बिहार के मुजफ्फरपुर में आंख कांड ने सभी को हैरत में डाल दिया है. 22 नवंबर को हुए मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद 65 में से 15 लोगों की आंख निकालनी पड़ी. मरीजों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि कई दूसरे लोगों की आंखों में भी इंफेक्शन फैल चुका है. जहां एक डॉक्टर एक दिन में सिर्फ 12 लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन कर सकता है, वहां एक डॉक्टर से 65 लोगों का लापरवाही भरा ऑपरेशन करा देने का आरोप है. इस लापरवाही ने 15 लोगों की आंखों की रोशनी छीन ली है. क्या ये सरकारी फंडिंग के लालच में हुआ? ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
At least 15 people lost vision in an eye after contracting severe infection after undergoing free cataract surgeries at private hospital in Bihar’s Muzaffarpur. Watch the video for more information.