शिवसेना नेता और प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने श्रीकांत शिंदे को लेकर एक विवादित बयान दिया है. कल्याणी सीट से सांसद और शिवसेना उम्मीदवार श्रीकांत शिंदे को लेकर उन्होंने कहा कि उनके माथे पर 'मेरा बाप गद्दार है' लिखा है. यह बयान शिवसेना और उनके नेताओं के बीच चल रहे तनाव को और बढ़ा सकता है.