scorecardresearch
 
Advertisement

UP से लेकर Bihar और Delhi-NCR में फैला रहस्यमयी बुखार, मचा हाहाकार

UP से लेकर Bihar और Delhi-NCR में फैला रहस्यमयी बुखार, मचा हाहाकार

यूपी के कई जिलों में रहस्यमयी बुखार का कहर टूटा है, सिर्फ फिरोज़ाबाद में ही अब तक ये बुखार 55 लोगों की जान ले चुका है और अब इस रहस्यमयी बुखार का दायरा बढ़ता ही जा रहा है. यूपी से लेकर बिहार और मध्य प्रदेश से लेकर दिल्ली-एनसीआर में भी रहस्मयी बुखार के मामले लगातर बढ़ रहे हैं. कोरोना की तीसरी लहर के खौफ के बीच रहस्मयी बुखार ने सरकार और लोगों की नींद उड़ाकर रख दी है. कासगंज से लेकर एटा, मथुरा से लेकर फिरोजाबाद, मेरठ से लेकर प्रयागराज और वाराणसी से लेकर फर्रुखाबाद तक बच्चे और लोग रहस्यमयी बुखार से तप रहे हैं लेकिन इस रहस्मयी बुखार का कोई तोड़ नहीं निकल पा रहा है. देखें ये रिपोर्ट.

Mysterious fever has wreaked havoc in many districts of UP. In Firozabad alone 55 people have died so far. Cases of mysterious fever are increasing continuously in UP, Bihar, MP, and Delhi-NCR. Amidst the fear of the third wave of Corona, the mysterious fever is scaring the government and the administration. There is no cure for this mysterious fever. Watch this report.

Advertisement
Advertisement