scorecardresearch
 
Advertisement

Nagaland Firing पर Amit Shah का लोकसभा में जवाब- संदिग्धों की आशंका में हुई फायरिंग

Nagaland Firing पर Amit Shah का लोकसभा में जवाब- संदिग्धों की आशंका में हुई फायरिंग

सुरक्षा बलों की फायरिंग में 14 आम नागरिकों की मौत पर सड़क से संसद तक बवाल मचा हुआ है. कोहिमा में सेना के खिलाफ प्रदर्शन हुआ है. मोन जिले में तनाव है. संसद में विपक्ष ने इस पर गृह मंत्री के बयान की मांग की. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस मामले पर लोकसभा में बयान दिया है. अमित शाह ने कहा कि ये मामला गलत पहचान का है. गृहमंत्री ने बताया कि 4 दिसंबर को सेना एक एंबुश लगाया था. सेना को जानकारी थी कि कुछ मिलिटेंट्स उस इलाके से गुजरने वाले हैं. इस दौरान एक गाड़ी वहां से गुजरी, सुरक्षा बलों ने गाड़ी को रोका, जब गाड़ी नहीं रुकी तो जिस कारण सेना को फायरिंग करनी पड़ी. वीडियो में देखें और क्या बोले अमित शाह.

Union Home Minister Amit Shah in Lok Sabha said that a Special Investigation Team has been ordered to submit its probe report on the Nagaland firing case. This is a case of mistaken identity and Army was forced to shoot, Union Home Minister added. Watch this video.

Advertisement
Advertisement