महाराष्ट्र के नांदेड़ में मूसलाधार बारिश के कारण अर्धापुर तहसील में खैर गांव के नाले में अचानक उफान आ गया. इस बाढ़ में करीब 50 छात्र फंस गए. जलस्तर बढ़ने से छात्रों में चीख पुकार मच गई. फिर गांव वालों ने सैलाब के बीच फंसे छात्रों को एक-एक करके सुरक्षित निकाला.