अखाड़ा परिषद के महंत नरेंद्र गिरि की मौत को लेकर हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस महकमा, सरकार, आम आदमी, साधु संत, हर कोई हैरान है. सवाल उठ रहे हैं आखिर इतनी बड़ी घटना कैसे हो गई. मिस्ट्री इतनी ज्यादा है कि मौत की वजह अबूझ पहेली जैसी लगने लगी है. ऐसी क्या बात हुई कि महंत नरेंद्र गिरि की मौत हो गई. ऐसा क्या हो गया कि उन्होंने 7-8 पन्ने का सुसाइड लेटर लिखकर दुनिया को अलविदा कह दिया. नरेंद्र गिरि ने किसी का क्या बिगाड़ा था, जो उन्हें जान देकर उसकी कीमत चुकानी पड़ी. देखें ये खास शो.
President of the Akhil Bharatiya Akhara Parishad, Mahant Narendra Giri (72) was found dead at his residence in UP's Prayagraj on Monday. A suicide note has been recovered from the spot. The FIR names Narendra Giri's disciple Anand Giri in the abetment to suicide case. Watch video to know more.