scorecardresearch
 
Advertisement

Narendra Giri का शव किसने उतारा? रस्सी किसने काटी? देखें मौके पर मौजूद रहे शिष्य ने क्या कहा

Narendra Giri का शव किसने उतारा? रस्सी किसने काटी? देखें मौके पर मौजूद रहे शिष्य ने क्या कहा

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत की गुत्थी को सुलझाने की कोशिश लगातार हो रही है. इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसने इस केस को और भी उलझा दिया है. बाघंबरी मठ के जिस कमरे में नरेंद्र गिरि का शव मिला था, उसी कमरे का वीडियो सामने आया है, जो मौत के तुरंत बाद का है. करीब डेढ़ मिनट के वीडियो में कमरे में काफी चीज़ें फैली हुई दिख रही हैं, महंत नरेंद्र गिरि का शव भी वहां पर है. वीडियो से मिली अलग-अलग जानकारी के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं. नरेंद्र गिरि का शव पंखे से लटका हुआ था, पीले रंग की रस्सी को काटकर शव को नीचे उतारा गया. ये रस्सी किसने काटी, तीन टुकड़े क्यों और किसने किए? नरेंद्र गिरि के गले में बंधी रस्सी किसने खोली? देखें इन सवालों के जवाब में क्या बोले महंत नरेंद्र गिरि के शिष्य.

Mahant Narendra Giri has been given Samadhi. The investigation will now be done by CBI as many questions are unanswered. Amid the ongoing investigation, the first video of Mahant's room where he was found hanging from the ceiling fan has surfaced. The video has raised many questions. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement