scorecardresearch
 
Advertisement

इसी जगह दी जाएगी Narendra Giri को भू समाधि, देखें कैसे तैयार हुआ स्थल

इसी जगह दी जाएगी Narendra Giri को भू समाधि, देखें कैसे तैयार हुआ स्थल

प्रयागराज में महंत नरेंद्र गिरि का पोस्टमॉर्टम पूरा हो चुका है. सुबह करीब 10 बजे पोस्टमॉर्टम पूरा हुआ, ये करीब दो घंटे तक चला. अब नरेंद्र गिरि के पार्थिव शरीर को अस्पताल से ले जाया जाएगा और भू समाधि की प्रक्रिया पूरी होगी. महंत नरेंद्र गिरि को दोपहर 12 बजे भूमि समाधि की जाएगी. यह भूमि समाधि बागांबरी मठ के बगीचे में होगी. बाघंबरी गद्दी के महंत नरेंद्र गिरि महाराज के पार्थिव शरीर को समाधि दिए जाने से पहले स्नान कराने के लिए संगम लाया जाएगा. संगम स्नान कराने के बाद उस लेटे हनुमान मंदिर भी ले जाया जाएगा. इसके बाद बाघंबरी मठ में उन्हें पूरे विधि विधान से समाधि दी जाएगी. जिस जगह उन्हें भू समाधि दी जाएगी उसे किस तरह से बनाया गया है और क्या महत्व है, ये जानने के लिए देखिए वीडियो.

The postmortem of the mortal remains of Akhara Parishad President Narendra Giri has been completed at Swaroop Rani Hospital in Prayagraj. Preparations have been made at samadhi sthala where seer Narendra Giri will be laid to rest. How is the samadhi sthala prepared and what is its significance? Watch this video.

Advertisement
Advertisement