scorecardresearch
 
Advertisement

हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट के प्लेटिनम जुबली पर PM Modi ने योग और ध्यान की महत्ता समझायी

हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट के प्लेटिनम जुबली पर PM Modi ने योग और ध्यान की महत्ता समझायी

भारत में कोरोना का असर कम होने में सिर्फ दवाइयों और डॉक्टरों का ही हाथ नहीं है बल्कि इसका कारण आयुर्वेद, योग और ध्यान भी है. एक ओर जहां कोरोना की वैक्सीन ने लोगों में नयी उम्मीद जगाई है तो दूसरी ओर योग और ध्यान ने लोगों को इस बीमारी से लड़ने के लिए नयी ऊर्जा भी दी है. आयुर्वेद और योग की यही महत्ता समझाने के लिए पीएम मोदी आज श्रीरामकृष्ण मिशन के अंतर्गत काम करने वाले हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट के प्लेटिनम जुबली कार्यक्रम में शामिल हुए. देखें इस मौके पर हार्टफुलनेस गाइड कमलेश पटेल (दाजी) और पीएम मोदी ने क्या कहा.

Yoga, Ayurveda, and Meditation have played important in our lives specially during the corona era. While the corona vaccine has brought new hope among people, yoga and meditation have also given people new energy to fight this disease. In the Platinum Jubilee Program of the Heartfulness Institute, working under the Sri Ramakrishna Mission, Heartfulness Guide Kamlesh Patel (Daji) and PM Modi talked about Yoga and meditation. Watch video. 

Advertisement
Advertisement