scorecardresearch
 
Advertisement

'संतोष हो गया तो बैठिए, इजाजत हो तो शुरू करूं', जब जनता से बोले PM Modi

'संतोष हो गया तो बैठिए, इजाजत हो तो शुरू करूं', जब जनता से बोले PM Modi

सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में नौ मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण किया. इस दौरान पीएम के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनात, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सुबे के भाजपा प्रमुख स्वतंत्र देव सिंह समेत कई अन्य बीजेपी नेता मौजूद रहे. पीएम के भाषण शुरु होते ही लोगों ने 'जय श्री राम' और 'हर-हर मोदी' के नारे लगने लगे. पीएम यह देख मंत्रमुग्ध हो गए. पीएम बोले- हम सबके प्यार के लिए आभारी है. यह उत्साह कई महीनों तक चलाना है. देखें वीडियो.

On Monday, Prime Minister Narendra Modi is in the poll-bound state of Uttar Pradesh. During his visit to Siddharthnagar, PM unveils nine medical colleges. While addressing a public rally, PM said- today is a big day in healthcare for purvanchal. We are going to start major healthcare for India from Varanasi. We are naming a new medical college in the name of Madhav Prasad. Local icons have been honored by naming the new medical colleges. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement