scorecardresearch
 
Advertisement

Airport से लेकर Hotel तक उमड़े भारतीय, देखें PM Narendra Modi के US पहुंचने के बाद कैसा था नजारा

Airport से लेकर Hotel तक उमड़े भारतीय, देखें PM Narendra Modi के US पहुंचने के बाद कैसा था नजारा

भारत और अमेरिका की दोस्ती का दम अब पूरी दुनिया देखने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका पहुंच गए हैं जहां पहले दिन कम से कम आठ बैठकों में वो शामिल होने वाले हैं. वहीं शुक्रवार को राष्ट्रपति जो बाइडेन से उनकी मुलाकात पर पूरी दुनिया की नजर है. आसमान बादलों से ढका था, मगर प्रवासी भारतीयों का जोश बादल तो क्या आसमान से भी ऊंचा था. रिमझिम फुहारों से मौसम ठंडा था मगर काफिला रोककर अपने देशवासियों से मिलने का ये जोश और पीएम मोदी के स्वागत में प्रवासियों की ये गर्मजोशी मौसम में गर्माहट घोल रही थी. एयरपोर्ट से पीएम के स्वागत का जो सिलसिल शुरू हुआ वो उस विलार्ड होटल के बाहर भी जारी रहा जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ठहरने का इंतजाम है. आज का दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए जितना व्यस्त रहने वाला है, उतना ही ये भारत और दक्षिण एशिया के लिए भी अहम साबित होगा. इस वीडियो में देखें विलार्ड होटल की सुरक्षा जहां पीएम मोदी और भारतीय दल ठहरा हुआ है.

Prime Minister Narendra Modi has arrived in the United States of America, he will be staying at Hotel Willard. The security outside Hotel Willard has been beefed up while Zero Tolerance policy is being adopted for PM Modi's security. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement