scorecardresearch
 
Advertisement

Narendra Modi और Joe Biden की मुलाकात में किन 5 अहम मुद्दों पर होगी बात? जानिए

Narendra Modi और Joe Biden की मुलाकात में किन 5 अहम मुद्दों पर होगी बात? जानिए

पीएम नरेंद्र मोदी तीन दिन के दौरे पर अमेरिका में हैं. क्वॉड समिट यूएन महासभा में संबोधन से ज्यादा सबकी नजर कल अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ होने वाली उनकी मुलाकात पर है. ये मुलाकात कई मायने में प्रथम है- बाइडेन के राष्ट्रपति बनने के बाद पहली मुलाकात, कोरोना काल में आमने-सामने की पहली मुलाकात, अफगानिस्तान में तालिबान की वापसी के बाद पहली मुलाकात. दुनिया ने देखा था दो शक्तिशाली देशों की दोस्ती का वो दौर जब दो राष्ट्र प्रमुख कूटनीतिक प्रोटोकॉल के दायरे से बाहर आकर गर्मजोशी से मिलते थे. ये वो दौर था जब अमेरिका के व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप का राज था. लेकिन अब अमेरिका में दौर नया है, व्हाइट हाउस में बाइडेन की सत्ता है. पीएम मोदी के तीन दिन के अमेरिकी दौरे पर जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय मुलाकात पर सबकी निगाहें होंगी. इस वीडियो में देखें मोदी और बाइडेन किन 5 अहम मुद्दों पर करेंगे बात.

Prime Minister Narendra Modi is on a whirlwind three-day visit to the United States, his first in two years, to strengthen bilateral and strategic ties between the two nations. All the eyes are on PM Modi's meeting with Joe Biden. In this video, watch five issues that PM Modi and Biden will discuss.

Advertisement
Advertisement