scorecardresearch
 
Advertisement

PM Narendra Modi ने आधुनिक भारत में विकास की रफ्तार पर की बात

PM Narendra Modi ने आधुनिक भारत में विकास की रफ्तार पर की बात

पीएम मोदी ने आज वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डब्ल्यूडीएफसी) के रेवाड़ी-मदार खंड की शुरुआत की. इसके साथ ही पीएम ने डबल डेकर मालगाड़ी को हरी झंडी दिखाई जिसकी लंबाई 1.5 किमी होगी। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने देश के नाम संबोधन किया और आधुनिक भारत में विकास की रफ्तार पर चर्चा की. उन्होंने कहा इस नए कॉरिडोर को भारत के लिए गेम चेंजर के रूप में देखा जा रहा है.देखें पीएम ने अपने संबोधन में और क्या कहा.

PM Modi started the Rewari-Madar section of the Western Dedicated Freight Corridor (WDFC). Along with this, PM also showed a green flag to a double-decker goods train which would be 1.5 km in length. On this occasion, the Prime Minister addressed the name of the country and discussed the speed of development in the new India. Watch PM's speech.

Advertisement
Advertisement